नई दिल्ली। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर में गुरुवार को सिलसिलेवार धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। यह धमाके वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में हुए, जहां कई किलोमीटर तक इनकी आवाज गूंजती रही। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि धमाकों के तुरंत बाद इलाके में सायरन बजने लगे और आसमान में घने धुएं का गुबार देखा गया।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इन धमाकों की पुष्टि की है। पाकिस्तानी मीडिया और सुरक्षा सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यह धमाके ड्रोन के जरिए किया गया है। घटनास्थल के पास पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट होने की भी बात सामने आ रही है, जिससे इन धमाकों की संवेदनशीलता और बढ़ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि कराची एयरपोर्ट पर भी उड़ान सेवाओं पर असर पड़ा है। सुरक्षा के मद्देनजर देश की हवाई सीमाएं 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।