रायपुर। अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन (AIPSO) की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर की गई सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है। संगठन ने इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की व्यावसायिकता और सटीकता की सराहना की, जिसमें बिना सीमा पार किए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
AIPSO की छत्तीसगढ़ इकाई के महासचिव अरुण कान्त शुक्ला ने कहा, “आतंकवादी बुनियादी ढांचे का खात्मा राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक शांति के लिए जरूरी कदम है। यह कार्रवाई हिंसा की ताकतों के लिए करारा झटका है।” उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए आतंकवाद के मूल कारणों को संबोधित करना और उग्रवादी नेटवर्क को खत्म करना आवश्यक है।
संगठन ने पाकिस्तान से अपनी धरती पर सक्रिय आतंकी समूहों के खिलाफ ठोस और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने तथा क्षेत्रीय शांति प्रयासों में सहयोग करने की मांग की। AIPSO ने भारत सरकार से कूटनीति और शांति के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखने के साथ-साथ आतंकवादी खतरों के खिलाफ दृढ़ता दिखाने का आग्रह किया।
शुक्ला ने जोर देकर कहा, “AIPSO भारत के लोगों की सुरक्षा, सद्भाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की इच्छा के साथ खड़ा है। हम सीमा के दोनों ओर शांति आंदोलनों, लोकतांत्रिक ताकतों और नागरिक समाज से आतंकवाद व सांप्रदायिक घृणा को खारिज करने और हिंसा-मुक्त दक्षिण एशिया के लिए काम करने की अपील करते हैं।”