बीजापुर/सुकमा। छत्तीसगढ़– तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी (Karreguta Pahadi) में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों के लगाए गए IED से कोबरा बटालियन के अफसर ने अपना पैर गंवा दिया है। वहीं, एक महिला नक्सली का शव भी सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।
कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बीते 12 दिनों से सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। यह ऑपरेशन इस पहाड़ी में नक्सलियों के बड़े लीडर्स की मौजूदगी की सूचना के आधार पर चलाया जा रहा है।
कोबरा बटालियन के अफसर को दिल्ली में किया शिफ्ट
4 मई को सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे नक्सल विरोधी अभियान में घायल हो गए। दरअसल, सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा 204 बटालियन के इस अभियान के दौरान एक जवान आईईडी विस्फोट में घायल हो गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक कमांडेंट बोराडे घायल जवान को निकालने के लिए आगे बढ़े। जवान को बचाने के दौरान बोराडे खुद एक आईईडी की चपेट में आ गए। इससे उनका बायां पैर क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया और रायपुर से दिल्ली रेफर कर दिया गया। संक्रमण के कारण उनके बाएं पैर को काटना पड़ा। अब सहायक कमांडेंट सागर बोराडे की स्थिति स्थिर है। नक्सलियों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में हर कदम पर IED प्लांट किए हैं। सुरक्षा बल के जवान अब तक सौ से ज्यादा IED को निष्क्रिय कर चुके हैं।
एक नक्सली का मिला शव
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रहे इस अभियान में सुरक्षाबलों की सफलता मिली है। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। महिला माओवादी के शव के साथ 303 रायफल भी बरामद की गई है। इस ऑपरेशन में अब तक सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन में अब तक बड़े माओवादी लीडर्स इसमें मारे गए हैं या घायल हुए हैं। इसके साथ ही नक्सलियों के बंकर और ठिकानों को नष्ट किया गया है।
इधर, सुकमा में नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या
सुकमा जिले में नक्सलियों ने सोमवार को तारलागुड़ा के बेनपल्ली गांव में उपसरपंच मुचाकी रामा की हत्या कर दी। मुचाकी रामा बेनपल्ली गांव के निवासी थे और वह तारलागुड़ा गांव में उप सरपंच थे। सोमवार को दोपहर लगभग तीन बजे हथियारबंद नक्सली बेनपल्ली गांव पहुंचे और उन्होंने रामा को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।