जयपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की आन, बान और शान के खिलाफ जो भी आंख उठाएगा, उसे सबक सिखाने के लिए पार्टी सबसे पहले खड़ी मिलेगी। खरगे सोमवार को जयपुर में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ (Sanvidhan Bachao Rally) में बोल रहे थे।
खरगे ने कहा कि उन्होंने पहले भी मांग की थी कि प्रधानमंत्री मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाकर खुद उसमें शामिल होना चाहिए था। हालांकि, खरगे ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस केंद्र सरकार के किसी भी राष्ट्रहित में उठाए गए कदम के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
Sanvidhan Bachao Rally में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमने अपेक्षा की थी कि प्रधानमंत्री अपनी रणनीति साझा करेंगे और विपक्षी नेताओं से सुझाव मांगेंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी हमने तय किया कि सरकार के हर देशहित कदम का समर्थन किया जाएगा।”
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश सर्वोपरि है और धर्म, जाति या राजनीतिक दलों का महत्व उसके बाद आता है। इस संकट के समय देशवासियों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए।
खरगे ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब पीयूष गोयल कहते हैं कि देश में देशभक्ति की कमी है, तो यह सीधे तौर पर देश के करोड़ों नागरिकों का अपमान है। खरगे ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान का हवाला देते हुए कहा कि जिन्होंने देश के लिए प्राण दिए, उन पर देशभक्ति पर सवाल उठाना शर्मनाक है।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी, जहां पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी। बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और खरगेने सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी।
खरगे ने राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता घायलों से मिलकर संवेदना जताने पहुंचे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी न तो सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए और न ही घाटी का दौरा किया।
अंत में खरगे ने कहा, “हमारे जैसे साधारण परिवारों से आए लोग आज देश की राजनीति में ऊंचे पदों पर हैं, यह संविधान की देन है। चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और एक मिल मजदूर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष बन सकता है, यह इसी लोकतंत्र और संविधान का परिणाम है।”
यह भी देखें : ‘असली आतंकी को पहचानो’ इस बयान से विवादों में घिरी प्रोफेसर
Sanvidhan Bachao Rally: खरगे ने क्यों दिलाई रेड की याद
कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस हर शहर में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर रहा है, कई एकड़ जमीन खरीद रहा है और भव्य इमारतें खड़ी कर रहा है। यह सब पैसा कहां से आ रहा है?
उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस कोई बड़ा कार्यक्रम करती है, तब पार्टी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए जाते हैं। रायपुर में महाअधिवेशन के दौरान छापेमारी कराई गई थी। इसी तरह अहमदाबाद में अधिवेशन के समय नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करवाई गई। जब-जब कांग्रेस बढ़ती है, तब यह लोग उसको दबाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम दबने वाले लोग नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “देश के लिए जान देने वाली इंदिरा गांधी हमारी नेता हैं और देश की एकता के लिए प्राण देने वाले राजीव गांधी हमारे आदर्श हैं।” उन्होंने चुनौती देते हुए पूछा, “बीजेपी के पास कौन है?”
यह भी देखें : गुर्मा की खुली जेल जिससे रिहाई पर रोते थे कैदी