Imran Khan Death Rumours: रावलपिंडी की अदियाला जेल प्रशासन ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत या जेल से बाहर निकाले जाने की सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। जेल अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इमरान खान अभी भी अदियाला जेल में ही हैं और उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है। जियो न्यूज के हवाले से जारी बयान में कहा गया ‘इमरान खान को जेल से कहीं ट्रांसफर करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पूरा मेडिकल ध्यान दिया जा रहा है।’
इमरान की सेहत पर चल रही अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद
जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को ‘बेबुनियाद’ बताया। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि इमरान खान की तबीयत गंभीर है या उनकी जेल में मौत हो गई है। जेल अधिकारियों ने कहा कि इमरान खान को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं और उनकी सेहत पर कोई खतरा नहीं है।
रक्षा मंत्री का बयान- 5 स्टार होटल से बेहतर खाना और सुविधाएं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इमरान खान की जेल सुविधाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा ‘इमरान खान को जो खाना मिल रहा है, उसका मेन्यू पांच सितारा होटल में भी मुश्किल से मिलता है। उनके पास टीवी है, वे कोई भी चैनल देख सकते हैं और एक्सरसाइज मशीनें भी उपलब्ध हैं।’ मंत्री ने कहा कि इमरान खान को पहले की जेलों की तुलना में अब कहीं ज्यादा आराम है।
बहनों पर पुलिस कार्रवाई, परिवार को एक महीने से नहीं मिली मुलाकात
इमरान खान की तीन बहनें नूरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उज्मा खान बुधवार को अदियाला जेल के बाहर पहुंची थीं, क्योंकि उन्हें एक महीने से भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा। उनका आरोप है कि वे शांतिपूर्वक बैठी थीं तभी पुलिस ने बिना चेतावनी के उन पर लाठीचार्ज किया। बहनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पीटीआई ने कहा है कि अगर इमरान खान को कहीं शिफ्ट किया गया है तो परिवार को तुरंत मुलाकात का अधिकार दिया जाए। पार्टी ने इसे मानवीय और कानूनी अधिकारों का मामला बताया। इमरान खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक कई मामले चल रहे हैं, जो अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव से सत्ता से बेदखली के बाद शुरू हुए थे।

