नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने संविधान दिवस के मौके पर बीजेपी पर तगड़ा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि देश में अघोषित आपातकाल है। अब भारत में अघोषित लेकिन स्पष्ट रूप से स्थापित हिंदू राष्ट्र है। मोदी ने दिखा दिया है कि बिना संशोधन के भारत के संविधान को कैसे पटरी से उतारा जा सकता है।

पिछले दिनों चुनाव के नतीजों पर देश के दो बार वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा के पोस्ट की काफी चर्चा है इसमें उन्होंने चुनाव परिणाम पर अपना अनुमान जाहिर किया था, जिसमें एनडीए को कम से कम 200 सीटें मिलने की बात कही थी।हालांकि, ये उनका तंज था, जो कि सच साबित हुआ है
यशवंत सिंह ने चुनाव से पहले आए एग्जिट पोल पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, बिहार विधानसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल गलत हैं। मेरा सर्वे बताता है कि एनडीए कम से कम 200 सीटें जीत रहा है और महागठबंधन का सफाया हो रहा है. अगर 14 नवंबर को मेरी भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित होती है तो मैं जिम्मेदार नहीं हूं।

