रायपुर। भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) के नेतृत्व में 13 अक्टूबर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। संघ के प्रांत महामंत्री नवीन शेष और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
संघ ने घरेलू बिजली पर पुनः हाफ बिजली बिल योजना लागू करने और कृषि पंपों को 24 घंटे बिजली देने, पिछले सरकार की बकाया चौथी किस्त की राशि दिपावली से पूर्व भुगतान किए जाने, एग्रीस्टेक की विसंगतियों को दूर करने, धान की राशि 3100 में बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 186 जोड़कर देने और धान खरीदी 1 नवंबर से 15 फरवरी तक करने की मांग की है।
इसके अलावा संघ ने धान खरीदी में किसानों से 40 किलो 700 ग्राम धान से अधिक नहीं लेने और सभी समितियों में यह
अनिवार्य रुप से बैनर प्रदर्शित करने, खाद की कालाबाजारी बंद करने, सहकारी समितियों में भंडारण सुनिश्चित करने, प्रदेश में सिंचाईका रकबा बढ़ाया जाने, नहरों का पानी अंतिम गांव तक पहुंचने, दलहन तिलहन की खेती पर 20 हजार अनुदान देने और रबी में दलहन, तिलहन के साथ मक्का, सूरजमुखी की खरीदी करने की मांग की है।
इसके अलावा संघ ने कृषक उन्नति योजना में गन्ना फसल को जोड़ा जाए एवं गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रु. क्विंटल करने, गन्ना किसानों की सभी लंबित राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग के साथ मुख्यमंत्री निवास घेराव की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : ट्रंप टैरिफ की मार: संकट में कपास किसान और कपड़ा उद्योग

