रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मित्तल अस्पताल को आयुष्मान योजना से 3 महीने के लिए बाहर किए जाने की अनुशंसा की गई है। रायपुर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने यह अनुशंसा स्वास्थ्य विभाग के संचालक से की है।
जशपुर के रहने वाले मरीज के परिजनों ने मरीज की मौत के बाद आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड से करीब 3 लाख रूपए ब्लॉक कर लिए और लगभग इतनी ही राशि परिजनों से कैश में ले ली। इसका बिल भी परिजनों को नहीं दिया।
इस मामले की शिकायत परिजनों ने सीएमएचओ से की, जिसके बाद सीएमएसओ ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखकर 3 महीने के लिए मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स को आयुष्मान योजना भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से निलंबित किए जाने की अनुशंसा की है।
यह भी पढ़ें : अस्पतालों को नहीं मिला आयुष्मान भारत योजना का भुगतान, IMA ने रखी मांग