रायपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षा में पारदर्शिता लाने बड़ा कदम उठाया है। यूजीसी ने सेल्फ पब्लिक डिस्क्लोजर नहीं देने पर देशभर की 54 विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। इन 54 विश्वविद्यालय में 3 छत्तीसगढ़ की यूनिवर्सिटी भी हैं।
छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी में रायपुर की आंजनेय यूनिवर्सिटी, दुर्ग की देव संस्कृति विश्वविद्यालय और बिलासपुर की महर्षि यूनिवर्सिटी को नोटिस मिला है।
इन सभी संस्थानों पर जून 2024 से लागू दिशानिर्देशों का पालन न करने का आरोप है।
नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालयों को अपनी वेबसाइट पर कोर्स, फैकल्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च, छात्र संख्या और वित्तीय जानकारी होमपेज में सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए यूजर्स को किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होनी चाहिए।
UGC की चेतावनी दी है कि इन विश्वविद्यालयों ने धारा 13 के तहत निर्धारित जानकारी न आयोग को दी, न ही वेबसाइट पर डाली। अगर इसी तरह का बर्ताव विश्वविद्यालय जारी रखता है तो नियम के तहत जांच और प्रतिबंध जैसे कदम उठाए जाएंगे।
यूजीसी ने इन संस्थानों को कई बार पत्र लिखने के अलावा ईमेल और ऑनलाइन बैठक में चेतावनी दी थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद ही नोटिस जारी किया गया है।