रायपुर। शिवसेना के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक और श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अभिषेक वर्मा दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे रायपुर और बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
20 सितंबर को वे अपने विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद रायपुर में अलग-अलग सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे सामाजिक और राजनैतिक लोगों से श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट के कार्यों के संदर्भ में मुलाकात करेंगे।
इसके बाद 21 सितंबर को बिलासपुर के बृहस्पति बाजार में वे कवि और पूर्व सांसद अपने पिता श्रीकांत वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बिलासपुर से रायपुर लौट आएंगे। रायपुर में कोटयार्ड मैरियट होटल में शाम 5 बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ट्रस्ट के मीडिया प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि इस निजी यात्रा के दौरान पार्टी से संबंधित होने के कारण कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदी साहित्य को नया आयाम देने वाले श्रीकांत वर्मा की स्मृति को सम्मान देना है।
यह भी पढ़ें : पत्रकारों पर अडानी के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंधात्मक आदेश रद्द