रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमें में तैनात उप पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर (FIR against DSP) दर्ज हुई है। अंबिकापुर में दर्ज एफआईआर को रायपुर के टिकरापारा थाने भेजा गया है। टिकरापारा वही थाना है, जहां डीएसपी अपने टीआई टेन्योर में टीआई के तौर पर पदस्थ थे।
अंबिकापुर में पदस्थ डीएसपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में 14 सितंबर को केस दर्ज हुआ है। डीएसपी मेमन के खिलाफ अंबिकापुर में नवा रायपुर के उनके मकान में रहने वाली किराएदार ने रिपोर्ट कराई है। अंबिकापुर में जीरो में रिपोर्ट दर्ज कर रायपुर के टिकरापारा थाने भेजा गया है।
FIR के मुताबिक वर्ष 2020-21 में याकूब मेमन टिकरापारा थाना प्रभारी थे। उसी दौरान पीड़िता अपने पति के साथ याकूब मेमन के घर किराए पर रहने आई थी। महिला का आरोप है कि पति के घर के बाहर रहने पर डीएसपी ने डरा धमकाकर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने कई बार पुलिस में शिकायत की लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
14 सितंबर को एफआईआर से पहले डीएसपी मेमन ने 12 सितंबर को महिला के खिलाफ सरगुजा आईजी से शिकायत की थी। इस शिकायत में डीएसपी ने लिखा था कि नवा रायपुर स्थित उनके मकान में महिला अपने पति के साथ किराएदार के रूप में रहती है। उनके पति की तबियत खराब हुई तो इलाज के दौरान मदद के नाम पर उनसे अच्छी जान पहचान हुई।
डीएसपी ने शिकायत में आगे लिखा कि जान पहचान होने के बाद महिला उनके कुछ फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। ब्लैकमेलिंग से डरकर उन्होंने अब तक वह कैश और ऑनलाइन डेढ़ लाख रुपए दिए हैं। अब वह मकान अपने नाम पर करने के लिए दबाव बना रही है।
डीएसपी ने शिकायत में लिखा कि महिला मकान उसके नाम पर नहीं करने पर एफआईआर कराने की धमकी दे रही है।
शिकायत के साथ पेन ड्राइव और लेनदेन का रिकार्ड भी दिया है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।