स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने एशिया कप (Asia Cup) के छठे लीग मुकाबले में ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली। 128 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 16वें ओवर में ही महज 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा आखिरी के ओवरों में 4 छक्के लगाकर शाहीन आफरीदी (नाबाद 31) ने टीम को स्कोर सौ के पार पहुंचाया।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों ने पहली ही गेंद से अपना दबदबा कायम कर लिया था, जब मैच की पहली ही गेंद पर ओपनर सैम अय्यूब को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया। इसके बाद लगातार पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे।
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने पहले ही गेंद से आक्रमण शुरू कर दिया था। शाहीद आफरीदी की पहले गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका और दूसरी गेंद में छक्का मार कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। अभिषेक ने महज 13 गेंदों में 31 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी।
भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकांत यादव ने नाबाद 47 और तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सैम अय्यूब ने तीनों विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में शीर्ष में पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : 2025 Asia Cup: दुबई में आज भिड़ेंगे IND vs PAK