रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में करीब 7 सौ पदों पर भर्ती (Recruitment in colleges) को सरकार की अनुमति मिल गई है। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में 625 सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर), 25 क्रीड़ा अधिकारी (स्पोर्ट्स ऑफिसर) और 50 ग्रंथपाल (लाइब्रेरियन) सहित 700 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की डिटेल अलग से जारी की जाएगी।
भर्ती हेतु स्वीकृत पदों में सहायक प्राध्यापक के 625 पद शामिल किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती होने से महाविद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता और शोध कार्यों में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा।
क्रीड़ा अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 25 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। इन पदों की नियुक्ति से महाविद्यालयों में खेलकूद और शारीरिक शिक्षा की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।
इसके अतिरिक्त ग्रंथपाल के 50 पदों पर भी भर्ती की स्वीकृति दी गई है। ग्रंथपालों की नियुक्ति से पुस्तकालयों का बेहतर संचालन होगा और विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री अधिक व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘इसी संकल्प के साथ शासकीय महाविद्यालयों में 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी, 50 ग्रंथपाल सहित 700 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।’
सीएम ने कहा, ‘इन नियुक्तियों से न केवल युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि महाविद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता, शोध की दिशा और खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अभूतपूर्व सुधार होगा।’
सीएम ने विश्वास दिलाया कि यह कदम हमारे विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन देगा, उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और सीखने का अवसर प्रदान करेगा और नई पीढ़ी को ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाएगा।