रायपुर। न्यूड पार्टी के नाम से हड़कंप मचाने वाले कथित पार्टी को लेकर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्ट्रेन्जर्स हाउस और पूल पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजक सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
21 सितंबर को एसएस फार्म हाउस भाठागांव में पूल पार्टी का आयोजन होना था। इवेंट का प्रचार प्रसार करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा था। अपरिचित क्लब नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया गया था। इस इवेंट का आयोजन करने वाले आयोजकों के साथ, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले, प्रमोशन व प्रमोट करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है।
आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, आईटी एक्ट के तहत एफआईआर की गई है।
एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष जेवानी और अजय महापात्रा इवेंट का आयोजन करने वाले थे। एस.एस. फार्म हाउस के संचालक संतोष गुप्ता, इवेंट का प्रमोशन करने वाले अवनीश गंगवानी, हाईपर क्लब के संचालक जेम्स बेक और इवेंट प्रमोट करने वाले दीपक सिंह और देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।