रायपुर । Regent Procurement Scandal: रीजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले दुर्ग में की गई छापेमारी में ईडी ने मोक्षित कॉर्पोरेशन की दो आलीशान कारें, पोर्श केयेन कूप और मर्सिडीज-बेंज, जब्त कीं। यह कंपनी शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा के नाम पर दर्ज है।
मोक्षित कॉर्पोरेशन पर आरोप है कि इसने निविदाओं को अपने पक्ष में करने के लिए अधिकारियों को रिश्वत दी और अन्य कंपनियों के साथ साठगांठ कर टेंडर पूलिंग की। कम कीमत दिखाकर ठेके हासिल किए गए और फिर सामान को ऊंचे दामों पर सप्लाई किया गया। मिसाल के तौर पर, 8 रुपये की क्रीम को 23 रुपये में बेचा गया।
लगभग 400 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच एसीबी-ईओडब्ल्यू कर रहा है। मोक्षित कॉर्पोरेशन के निदेशक शशांक चोपड़ा समेत छह लोग पहले से ही जेल में बंद हैं।
अब ईडी भी इस मामले की तहकीकात में जुट गई है। इससे पहले 30 और 31 जुलाई को ईडी ने शशांक चोपड़ा, उनके परिवार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के 20 स्थानों पर छापे मारकर लगभग 40 करोड़ रुपये की संपत्ति कब्जे में ली थी।
यह भी देखें : आतंकी फंडिंग मामले में 6.34 लाख रुपये की संपत्ति जब्त