द लेंस न्यूज नेटवर्क। अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था लेकिन उसके टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर की खराबी के कारण रुक गया। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें इमरजेंसी स्लाइड के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में 6 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। boeing plane accident
यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2:15 बजे) हुआ। फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी थी जिसके कारण इसे सर्विस से हटा लिया गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और एयरलाइंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद यात्रियों को मियामी पहुंचाने के लिए एक नया विमान तैयार किया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे तक उड़ानें प्रभावित रहीं लेकिन अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। यह पहला मौका नहीं है जब डेनवर एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना हुई हो। मार्च में भी अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को इंजन की खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। इसके अलावा हाल ही में साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान को मिड-एयर टकराव से बचने के लिए अचानक नीचे की ओर गोता लगाना पड़ा था जिससे यात्री घायल हो गए थे। इन घटनाओं ने बोइंग विमानों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।