द लेंस डेस्क। ओडिशा के पुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुरी के बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव में सुबह लगभग 9 बजे एक नाबालिग छात्रा अपनी सहेली के घर जा रही थी। मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने लड़की को रास्ते में रोका, उसे जबरदस्ती पास की भार्गवी नदी के तट पर ले गए और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। छात्रा 70 फीसदी झुलस चुकी है, जिसे भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आग लगाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर लड़की को पहले पिपिली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स भेजा गया। पुरी के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मिश्रा ने मीडिया को बताया कि “सुबह हमें खबर मिली कि एक नाबालिग लड़की पर हमला हुआ और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई। उसे तुरंत बचाकर एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया। मामले की गहन जांच चल रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।
पिपिली के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी देबाशीष मिश्रा ने बताया कि लड़की की पीठ, पेट और अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्होंने कहा, “अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।” पुरी की जिला कलेक्टर चंचल राणा ने कहा कि प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले रहा है और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “यह सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं कि बलंगा क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने एक 15 साल की लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसे तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है और उसके इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। सारा खर्च सरकार उठाएगी। पुलिस को अपराधियों को तुरंत पकड़ने और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।”
बीजद महिला विंग ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर आयोग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बीजद नेता इप्सिता साहू ने कहा, “उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में एक लड़की को दिनदहाड़े आग लगा दी गई। यह ओडिशा में महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को दर्शाता है। हम महिला आयोग के सामने धरना दे रहे हैं, क्योंकि एक साल से अधिक समय से आयोग का अध्यक्ष पद खाली है।”
अपराधियों को फांसी की मांग
पीड़िता के चचेरे भाई ने अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। उन्होंने बताया, “सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी सहेलियों से मिलने जा रही थी। रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया और नदी किनारे ले जाकर आग लगा दी गई। वह किसी तरह वहां से निकली और एक घर पहुंची, जहां से हमें सूचना मिली। मैं उसे अस्पताल ले गया, जहां से उसे एम्स रेफर किया गया। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज की है और दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग करते हैं। वह 70% तक जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर है।”