नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ बिहार के बेगूसराय में FIR दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ यह FIR मतदाता सूची संशोधन की कवायद को बाधित करने के आरोप में की गई है।
दरअसल अजीत अंजुम ने अपने एक लाइव शो में दिखाया था कि किस तरह से एक केंद्र में आधे अधूरे फार्म की तस्दीक की जा रही है। उक्त वीडियो में वहां मौजूद निर्वाचन कर्मी द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने कैमरा बंद करने से इनकार कर दिया।
इस एफआईआर पर अजीत अंजुम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है “बिहार के बेगूसराय में मेरे खिलाफ FIR किए जाने की जानकारी आ रही है। FIR की कॉपी मुझे नहीं मिली है, मैं इंतज़ार कर रहा हूं। दो दिन पहले मैंने बलिया प्रखंड में ‘ SIR ‘ के लिए भरे जा रहे FORM में अनियमितता की रिपोर्टिंग की थी। मुझे स्थानीय BDO और SDO की तरफ से कॉल करके वीडियो डिलीट करने को कहा गया था। मैंने उनकी बात नहीं सुनी। नतीजा सामने है।
बिहार में चुनाव आयोग के तौर- तरीकों पर सौ सवाल हैं। उन सवालों का जवाब देने की बजाय अब पत्रकारों को डराने की कवायद शुरू हुई है। इस वीडियो में मैंने अपना पक्ष रख दिया है। डरूंगा नहीं, जो सच है , वही दिखाऊंगा। जो खामियां हैं , उन पर रिपोर्ट करूंगा। FIR की अधिकृत सूचना का इंतजार कर रहा हूं। मैं कल रात किशनगंज से बेगूसराय आ गया हूं, ताकि मेरी तलाश में प्रशासन को ज्यादा परेशानी न हो”