रायपुर। रायपुर का रंगमंदिर शनिवार की शाम रंगमंच प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था। एक ऐसे समय में जब नाटक को दर्शक कम मिलते हैं, डॉ. शंकर शेष लिखित नाटक ‘तिल का ताड़’ का मंचन दर्शकों की भीड़ के बीच हुआ। रंगकर्मियों की एक पुरानी संस्था ‘अग्रगामी’ ने इस नाटक की प्रस्तुति की।
‘अग्रगामी’ की स्थापना छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित रंगकर्मी जलील रिजवी ने की थी। जिंदगी भर रंगमंच के लिए समर्पित रहे जलील रिज़वी का 26 जून 2024 को निधन हो गया था। अब अग्रगामी नाट्य समिति ने उनके द्वारा निर्देशित नाटक तिल का ताड़ का सफल मंचन किया।

‘तिल का ताड़’ एक हास्य नाटक है, जो किराए का मकान पाने के लिए एक व्यक्ति के इस झूठ पर आधारित है कि वो विवाहित है।
यह नाटक शंकर शेष की चर्चित कृति है।