NH 53 में मेडिकल कॉलेज से आरके नगर चौक तक दोनों तरफ 7 किलोमीटर सर्विस लेन को मिली स्वीकृति, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 12 जून और राजनांदगांव सांसद ने 14 जून को केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र, स्वीकृति मिलने के बाद डॉ. रमन ने कहा – इस सर्विस रोड से हादसों में आएगी कमी
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शहर में नेशनल हाईवे में केन्द्र सरकार 7 किलोमीटर सर्विसस लेन बनाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को इसकी हरी झंडी मिल गई है। करीब 26 करोड़ रुपए की लागत से हाईवे के दोनों तरफ 3.5 किलोमीटर की सर्विस रोड बनेगी। दोनों तरफ के रोड की कुल लंबाई 7 किलोमीटर होगी। इस सर्विस लेन के बनने से पारीनाला से मेडिकल कॉलेज आने जाने वाले शहरवासियों के लिए यह मार्ग सुविधाजनक हो जाएगी। आर.के. नगर चौक से मेडिकल कॉलेज तक दोनों तरफ सर्विस रोड बन जाने से हादसों में कमी आएगी।
अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज पेंड्री से आरके नगर चौक तक दोनों तरफ सर्विस लेन नहीं होने से लगातार हादसे हो रहे थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 12 जून को पत्र लिखा था। इसके अलावा राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डे ने भी इस मार्ग पर सर्विस लेन निर्माण के लिए 14 जून को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया था।
इन्हीं दोनों पत्रों के बाद NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने इस सर्विस लेन निर्माण को स्वीकृति मिलने की बात कही है। इसके अलावा सर्विस रोड के निर्माण कार्य की टेंडर संविदा की कार्यवाही भी शुरू होने की सूचना दी है।
इससे पहले डॉ. रमन सिंह की कोशिशों से पारीकला चौक से राम दरबार तक दोनों तरफ सर्विस रोड को स्वीकृति मिली है, जिसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों को इस सर्विस लेन से लाभ होगा। सर्विस लेन को अनुमति मिलने के बाद डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने का काम हुआ है और राजनांदगांव भी इस कड़ी में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि राजनांदगांव में मंगलवार को ही सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चलाने वाला युवक गंभीर रूप से घायल है।