अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मैनपाट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मैनपाट नहीं आएंगे। वे ऑनलाइन ही इस प्रोग्राम में जुड़ेंगे।
हालांकि अभी यह प्रयास चल रहा है कि वे मैनपाट आए, क्योंकि एक दिन पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर में ‘किसान, जवान और संविधान’ सभा में अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ आने पर सवाल उठाए थे। ऐसे में अमित शाह के छत्तीसगढ़ नहीं आने की सूचना पर ही राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
खबर है कि मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को ऑनलाइन ही टिप्स देंगे। अमित शाह मैनपाट आकर प्रशिक्षण वर्ग में देश के सामने आई चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका पर अपनी बात रखने वाले थे। लेकिन, खबर आ रही है कि अब वे ऑनलाइन ही इस प्रोग्राम में जुड़ेंगे।
मंगलवार को मैनपाट में भाजपा के सांसद विधायक प्रशिक्षण वर्ग में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सांसद और विधायकों को ट्रेनिंग दी। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक व्यवहार और टाइम मैनेजमेंट, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विकसित छत्तीसगढ़ के अवसर और चुनौतियों पर और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया और मीडिया मैनेजमेंट पर टिप्स दिए।
मैनपाट के कमलेश्वरपुर में पार्टी के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का सोमवार को पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया। इस प्रोग्राम में प्रशिक्षण देने और लेने वाले सभी लोगों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। जेपी नड्डा ने प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन कहा था कि पार्टी के सांसद, विधायक और सरकार की कैबिनेट में शामिल मंत्री संगठन के साथ तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करें। इसके अलावा भ्रष्टाचार से बचने और ठेकेदारों ने दूर रहने की भी सलाह दी थी।