रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विस कंपनी के दफ्त्तर में आयकर की टीम ने दबिश दी है। बुधवार को आयकर के अफ्सर टीम के साथ राजधानी के अवंती विहार स्थित कंपनी के दफ्तर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरू में यह जांच सर्वे के तौर पर था, लेकिन इसे कंटिन्यू किया गया। कंपनी के दफ्तर के अलावा मकान और अन्य कई ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की है। करीब 8 से 10 अधिकारी और कर्मचारी ने छापेमारी शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, जय अंबे इमरजेंसी सर्विस के संचालक धर्मेंद्र सिंह और उनके करीबियों के ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी चल रही है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका है। कंपनी के संचालकों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ जमीन खरीदी-बिक्री में गड़बड़ी और टैक्स चोरी की शिकायत की गई थी। बताया जा रहा है कि, कंपनी के संचालक ने बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदी-बिक्री की है। इसके साथ ही टैक्स चोरी में भी बड़ी गड़बड़ी की शिकायत है, जिसके बाद आईटी की टीम जांच करने पहुंची है। ऑफिस में रखे सभी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।