स्पोर्ट्स डेस्क। थाईलैंड के चियांग माई में AFC Women’s Asian Cup 2026 क्वालीफायर के बेहद अहम मुकाबले में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान थाईलैंड को 2-1 से हराकर फाइनल राउंड मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में 2026 में यह फाइनल राउंड होना है। दोनों टीमों के बीच यह बेहद अहम क्वालिफाइंग मुकाबला था, क्योंकि इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अंक तालिका में बराबरी पर थीं।
इस मुकाबले की स्टार खिलाड़ी भारत की संगीता बस्फोरे हैं, जिन्होंने इस मुकाबले में दोनों गोल दागे हैं। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खेमे यह मान रहे थे, कि यह मुकाबला एक तरह से फाइनल जैसा है।
इससे पहले भारत 2022 में बतौर मेजबान इस टूर्नामेंट में पार्टिशिपेट किया था। यह पहला मौका है, जब भारत ने सारे क्वालिफाइंग मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया हो।

इस क्वालिफाइंग राउंड में मुकाबले ने इससे पहले तीनों मैच जीते। पहले मुकाबले में भारत ने मंगोलिया को 13-0 से हराया। इसके बाद तिमोर लिस्ते को 4-0 और इराक को 5-0 से हराया था।
यह भी पढ़ें : फुटबॉल एशियन कप 2026 क्वालिफायर में खेल रहीं छत्तीसगढ़ की किरन पिस्दा, क्रोएशिया के क्लब से खेल चुकी हैं इंटर

इस क्वालिफाइंग मुकाबले से पहले भारत और थाईलैंड के अंक तालिका में बराबर अंक थे। बराबर अंक के साथ ही गोल डिफरेंस भी दोनों टीमों का 22-22 था, जो बराबर था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना टूर्नामेंट के फाइनल राउंड के लिए बेहद अहम था। अगर यह मैच अंतिम समय तक ड्रॉ रहता तो पेनाल्टी शूटआउट से इस मैच का निर्णय लिया जाता।
इस टूर्नामेंट में शुरू से ही भारत की टीम ने अटैकिंग गेम खेला। पूरे टूर्नामेंट के चारों मैच में भारत की मिडफील्ड और अटैकिंग लाइन ने लगातार दबाव बनाए रखा। यही वजह है कि पहले मैच में मंगोलिया के खिलाफ भारत ने 13-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद भारत के जीत का सिलसिला जारी रहा।
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने डिफेंस और अटैक के बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। डिफेंस ने भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है।
इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप बी में था। थाईलैंड, मंगोलिया, तिमोर-लेस्ते और इराक के साथ खेलना था। यह क्वालीफाई टूर्नामेंट था, जिसमें ग्रुप में टॉप में रहने वाली टीम AFC महिला एशियन कप 2026 फाइनल टूर्नामेंट में शामिल होंगी। भारत ने अपने ग्रुप में टॉप किया।

2026 में ऑस्ट्रेलिया में 1–21 मार्च तक टूर्नामेंट का फाइनल राउंड खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों सिडनी, पर्थ और गोल्ड कोस्ट में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों मेजबान होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है। एएफसी महिला एशियन कप 2022 में शीर्ष तीन यानी कि चीन, कोरिया, जापान भी इसमें शामिल होंगी। इसके अलावा 8 टीमों के लिए क्वालिफायर प्रक्रिया हुई, जिसमें ग्रुप विजेता क्वालीफाई कर रहीं हैं।