इंफाल। मणिपुर के इंफाल स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एमबीबीएस समेत अन्य कोर्स के छात्रों ने संस्थान के निदेशक, डीन और सब-डीन को हटाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि निदेशक ने उनके साथ न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और धमकी जैसे गंभीर व्यवहार भी किए।
नार्थ ईस्ट लाइव के अनुसार, छात्रों ने आरोप लगाया कि निदेशक ने कुछ छात्रों से “नंगे होकर नाचने”, “आत्महत्या कर लेने” और “फांसी पर लटका देने” जैसी आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके विरोध में छात्रों ने ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन ऑफिस से रैली निकाली और संस्थान प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया, जिन पर अंग्रेजी में नारे लिखे थे। जिसका मतलब है हम कठपुतली नहीं हैं, हम सजा स्वीकार करते हैं-उत्पीड़न नहीं, हम लड़कियों के यौन उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हैं।
छात्रों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अप्रैल में हुए एक डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुछ छात्रों को उनके कपड़ों को लेकर अपमानित किया गया और बाद में उन पर जुर्माना लगाने और कुछ को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद 30 अप्रैल को पिकनिक पर जाने वाले छात्रों को भी संस्थान की ओर से प्रताड़ित किया गया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि कई को हॉस्टल से निकाल दिया गया, जिससे अन्य राज्यों से आए विद्यार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक दोषी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे किसी भी बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। रिम्स के अधीक्षक मौके पर छात्रों की शिकायतें सुनने पहुंचे, लेकिन छात्रों ने यह कहते हुए बातचीत से इनकार कर दिया कि इस मामले में मौखिक आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए।
यह भी देखें : मणिपुर हिंसा के दो साल, राहत शिविरों में जारी है जिंदगी की जंग