तेलंगाना/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर स्थिच कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर 17 दिनों से सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन (Naxal Encounter) चल रहा है। बुधवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 19 नक्सलियों के शव को जिला मुख्यालय लाया गया है। दूसरी ओर तेलंगाना में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। तेलंगाना राज्य के पेरूरू और वजेडू थाना क्षेत्र में IED ब्लास्ट से 3 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
कर्रेगुट्टा में 19 नक्सलियोें के शव बरामद
छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 19 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया है। इसमें इनमें 8 पुरुष और 11 महिला शामिल हैं। ढेर हुए नक्सलियों में कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। इनमें दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन, डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश के रूप में पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में कुल 22 नक्सली मारे गए थे इनमें से 19 के शव बरामद कर लिए गए हैें।
तेलंगाना में 3 जवान शहीद
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की टीम सुबह गश्त पर थी तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। सबसे पहले आईईडी ब्लास्ट किया गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और जवानों को गंभीर चोटें आईं। इस ब्लास्ट में 3 जवान शहीद हो गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है। इसके तुरंत बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। यह मुठभेड़ वेंकटपुरम और ईडमिली के पहाड़ी इलाकों में चल रही है। जहां माओवादी लंबे समय से सक्रिय हैं।
यह संयुक्त ऑपरेशन तेलंगाना पुलिस, ग्रेहाउंड कमांडो और सीआरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा था। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।