दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह की बंगलौर साउथ सांसद तेजस्वी सूर्या की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें सूर्या अमित शाह को पेंटिंग देते नजर आ रहे हैं। इस पेंटिंग (controversial painting) में एक तरफ आजादी के नायकों में से एक और कांग्रेस सरकार के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और दूसरी ओर अमित शाह हैं। इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तगड़ा हमला बोला है। गौरतलब है कि इसके पहले अमित शाह एक और पेंटिंग दी गई थी जिसमें एक तरफ चाणक्य और दूसरी तरफ अमित शाह थे।

कांग्रेस आईटी सेल की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पेंटिंग को लेकर कहा है कि आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार पटेल का ऐसा अपमान पहले कभी नहीं हुआ । उनके चेहरे को विकृत कर उसके ऊपर अमित शाह का चेहरा थोप दिया गया और अमित शाह ने इस पर आपत्ति भी नहीं जतायी, उल्टे मुस्कुरा रहे हैं? यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह तस्वीर कब की है।