द लेंस डेस्क। इस सप्ताह सोने चांदी के दामों में तेजी देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार 19 अप्रैल को सोना 94900 प्रति 10 ग्राम के आसपास था। जो अब यानि कि शनिवार को सोने की कीमत 95631 के आसपास है। यानि इसकी कीमत बढ़ गई है। इससे पहले 22 अप्रैल को सोना 1 लाख रुपये पहुंचा था, जोकि सोने का ऑल टाईम हाई है। वहीं अब बात आती है चांदी कि ये पिछले शनिवार को 95 हजार के पार चली गई थी, जो अभी 97680 के आसपास है। इस हफ्ते चांदी की भी कीमत में लगभग 2500 की तेजी आई है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इस दिन सोने की खरीददारी अधिक होती है।
इस साल कितना महंगा हुआ सोना ?
इस साल सोना 19400 रुपये के करीब महंगा हुआ है। इसी साल1 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपए थी, जो आज 95600 के आसपास आ गई है। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी का भाव भी 86000 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 97600 रुपये के करीब आ गया है। जो कि 11600 रुपये ज्यादा है।
30 अप्रैल को है अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया को सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है। ऐसे में लोग इस दिन सोने की खरीदारी करते हैं। इसमें कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इस सोच के साथ खरीदारी करते हैं कि वह बुरे वक्त में वे इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसे में एक्सपर्ट कहते हैं कि अक्षय तृतिया के दिन सोने के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले अक्षय तृतीया में सोने के दाम बढ़े थे, और सोना 71 हजार के पार पहुंच गया था।