द लेंस डेस्क।आज देश भर में ईद-उल-फितर का त्योहार जोश और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में इस बार महिलाओं के लिए भी नमाज की विशेष व्यवस्था की गई, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे। वहीं, वाराणसी की जामा मस्जिद में नमाजियों की भारी भीड़ के कारण जगह कम पड़ गई, जिसके चलते कुछ लोगों ने सीढ़ियों पर नमाज अदा की। भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाजी वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टियां बांधकर पहुंचे, जबकि तमिलनाडु के त्रिची में सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी।
मुरादाबाद में नमाज छूटने से नाराज़ कुछ युवकों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि सुरक्षा जांच के कारण वे समय पर ईदगाह नहीं पहुंच सके। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाया और शहर काजी ने ईदगाह में दोबारा नमाज का आयोजन करवाया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में ईद के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली की संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की। संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शाही ईदगाह में नमाज पढ़ने पहुंचे।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को कहा, “यह मेरा भी देश है, मैं कहीं भी नमाज पढ़ सकता हूं।” दूसरी ओर, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की। उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क पर नमाज पर रोक लगा रखी है, जिसके चलते वाराणसी में कुछ नमाजियों को सीढ़ियों पर जगह लेनी पड़ी।
उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो रही है। संभल में 10 कंपनी फोर्स तैनात की गई है, साथ ही 1300 सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जामा मस्जिद के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। अयोध्या में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पूरे यूपी में करीब 30 हजार मस्जिदों और 40 हजार ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है।