लेंस डेस्क। केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में एक तरफ कांग्रेस नीत (UDF) ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के चर्चित सांसद शशि थरूर और लेफ्ट (LDF) के गढ़ तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 101 वार्ड वाले केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 50 वार्ड जीत लिए हैं, जिसे बीजेपी की उल्लेखनीय सफलता मानी जा रही है।
इससे पहले भी बीजेपी ने केरल में समय-समय पर कुछ प्रमुख चुनावों में जीत दर्ज की है, जो पार्टी के लिए राज्य में प्रभाव बढ़ाने के संकेत रहे हैं।
बीजेपी ने 2016 के विधानसभा चुनाव में नेमोंम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। यह केरल विधानसभा में पार्टी का अब तक एकमात्र जीत दर्ज रही है। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
इस बार स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों में बीजेपी ने कई नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और पंचायत क्षेत्रों में प्रभावी प्रदर्शन किया है। शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पार्टी को समर्थन मिला है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि केरल में बीजेपी अब एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर रही है।
केरल स्थानीय निकाय चुनाव 2025 में वोटों की गिनती अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर 13 दिसंबर 2025 को दोपहर 3:43 बजे तक उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, कुल 25,611 वार्डों में से कांग्रेस नीत UDF ग्राम पंचायतों के 17337 वार्डों में 8020, ब्लॉक पंचायतों के 2267 में 1240, जिला पंचायतों के 346 में 195, नगरपालिकाओं के 3240 में 1458 तथा नगर निगमों के 421 में 187 वार्ड शामिल हैं।
सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ग्राम पंचायतों में 6569, ब्लॉक पंचायतों में 924, जिला पंचायतों में 149, नगरपालिकाओं में 1100 तथा निगमों में 125 वार्ड हैं।
बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA ग्राम पंचायतों में 1447, ब्लॉक पंचायतों में 54, नगरपालिकाओं में 324 तथा निगमों में 93 शामिल हैं, जबकि अन्य (OTH) 1528 वार्डों में आगे हैं। ये रुझान दिखाते हैं कि UDF विभिन्न स्तरों पर मजबूत प्रदर्शन कर रहा है, जबकि NDA का प्रदर्शन पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर है और LDF पीछे चल रहा है।
पीएम मोदी बोले – यह भरोसे और बदलाव की जीत
निकाय चुनाव में तिरुवनंतपुरम में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी–एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक जीत है। प्रदेश के लोगों को पूरा भरोसा है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है। हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी और यहां के लोगों के लिए जीवन की सुगमता (Ease of Living) को और बेहतर बनाएगी।’
वहीं, शशि थरूर ने लिखा, ‘केरल के स्थानीय स्वशासन चुनावों में शानदार नतीजों का क्या ही दिन रहा! जनादेश बिल्कुल स्पष्ट है और राज्य की लोकतांत्रिक भावना पूरी तरह झलकती है।’
शशि थरूर ने आगे लिखा, ‘@UDFKerala को विभिन्न स्थानीय निकायों में शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई! यह एक बड़ा जनसमर्थन है और आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक मजबूत संकेत भी। कड़ी मेहनत, सशक्त संदेश और सत्ता विरोधी माहौल का असर साफ तौर पर दिखा है, जिसके चलते 2020 की तुलना में कहीं बेहतर परिणाम हासिल हुए हैं।’
यह भी पढ़ें : केरल में SIR स्थगित करने की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस

