रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत (Charan Das Mahant) ने कहा है कि इस बार 13 दिसंबर को वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
श्री महंत के अत्यंत करीब कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का दो दिन पहले ही मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
श्री महंत ने सोशल मीडिया पर लिखा – मेरे करीबी परिवार के मुखिया व भाई जैसे दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहे।दिल बहुत उदास है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि यदि संभव हो तो इस बार उनके जन्मदिन पर किसी जरूरतमंद की मदद करें या एक पेड़ लगाएं।यही अनमोल तोहफा होगा।

