Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज शाम नई दिल्ली पहुंच गए। वह दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में आज एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी कर रहें हैं। राष्ट्रपति पुतिन करीब 30 घंटे भारत में रहेंगे। यह दौरा भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है।

दिलचस्प बात यह कि पुतिन से पहले ही रूस का हाई-पावर डेलिगेशन दिल्ली आ चुका है, डिप्टी पीएम डेनिस मांतुरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव समेत कई बड़े मंत्री पहले से मौजूद हैं। यानी अगले दो दिन भारत-रूस के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी पर बेहद अहम बातचीत होने वाली है।

आपको बता दें कि अक्टूबर 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रपति पुतिन ने इस साझेदारी की नींव रखी थी। कल दोनों देशों के बीच 9 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इनमें रूस से अतिरिक्त S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली और इसके उन्नत संस्करण S-500 की खरीद की डील भी शामिल हो सकती है। बताया जाता है मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने S-400 का इस्तेमाल पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के खिलाफ किया था।

