रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है। इस बात यह गुटबाजी धमतरी में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) , पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने देखने को मिली।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी में संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बवाल हो गया। सचिन पायलट के मंच से उतरते ही पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र अजमानी ने महापौर की टिकट में दलाली का मामला उठाया, लेकिन पायलट ने उनकी बात नहीं सुनी।
सचिन जब जाने लगे तो अजमानी उनके पास गए और फिर अपनी बात रखने की कोशिश की।
इसके बाद सचिन ने उनकी बात सुनकर सिर हिलाया और कार में बैठ गए।
सचिन पायलट के साथ मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने स्थिति संभालने की कोशिश की।
सचिन पायलट जैसे ही वहां से रवाना हुए तो पूर्व उपाध्यक्ष अजमानी और वर्तमान अध्यक्ष कैमरे के सामने ही आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर भद्दे आरोप लगाए।
दोनों एक दूसरे पर भाजपाई होने का आरोप लगा रहे थे। यहां तक की गालियां भी दी गईं। नेताओं की मौजूदगी में हुए इस विवाद ने पूरे कार्यक्रम की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए।
हंगामे और बदसलूकी के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए देवेंद्र अजमानी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
यह भी पढ़ेें : क्या कांग्रेस में असहमति के लिए जगह खत्म हो रही है?

