नई दिल्ली। आज 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस (National Constitution Day Samvidhan Diwas ) मनाया जा रहा है। इसी दिन साल 1949 में संविधान सभा ने भारतीय संविधान को औपचारिक रूप से अपनाया था। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संविधान देश के हर नागरिक के साथ किया गया पवित्र वादा है और वे इसके किसी भी हमले के सामने सबसे आगे खड़े रहेंगे।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि हर भारतीय को समानता, न्याय और सम्मान देने का वचन है। यह गरीबों और वंचितों का सुरक्षा कवच है। जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हर भारतीय का अधिकार सुरक्षित रहेगा।’ उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि हम सब मिलकर संविधान पर किसी भी तरह के आक्रमण को रोकने का प्रण लें।

