रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। थाना सिटी कोतवाली में दर्ज एक मामले फरार चल रहे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल पर रायपुर पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। अमित बघेल ने सिंधी और अग्रवाल समाज को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर हुई है।
एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि अपराध क्रमांक 243/2025 के तहत दर्ज मामले में आरोपी अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए गए। लेकिन, वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
आरोपी के लगातार फरार रहने और गिरफ्तारी से बचने की कोशिशों को देखते हुए एसएसपी रायपुर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जो कोई भी व्यक्ति अमित बघेल को गिरफ्तार करवाने या उसकी सही सूचना पुलिस को देगा, उसे 5,000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी से संबंधित कोई भी ठोस और उपयोगी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या रायपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, अमित बघेल के खिलाफ विवादित टिप्पणी से जुड़े प्रकरण में एफआईआर दर्ज है और उसकी तलाश में पुलिस ने शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है।
इस पूरे मामले को लेकर रायपुर शहर में विरोध प्रदर्शन भी तेज हो गए हैं। कई सामाजिक संगठनों और नागरिक समूहों ने अमित बघेल की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए रैली और प्रदर्शन किए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस को और तेजी दिखानी चाहिए।

