मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए NEET PG 2025 काउंसलिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने पहले राउंड के लिए चॉइस भरने की समय सीमा को बढ़ा दिया है। यह फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की तरफ से आई जानकारी के बाद लिया गया जिसमें राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने काउंसलिंग शुरू होने के तुरंत बाद 169 पोस्टग्रेजुएट DNB सीटें वापस ले लीं।
छात्रों को अब MCC की वेबसाइट पर अगली आधिकारिक सूचना का इंतजार करना पड़ेगा, ताकि वे अपनी पसंद के कॉलेज सही तरीके से चुन सकें। MCC के नोटिस के मुताबिक, कुछ सीटों को प्रक्रिया से हटाने के बाद आरक्षण नियमों के तहत रोस्टर सिस्टम को फिर से लागू किया जा रहा है जिससे नई सीट की लिस्ट तैयार हो सके। यह संशोधन जल्द ही mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा। राज्य स्तर की काउंसलिंग में भी इसी तरह के बदलाव होंगे, यानी MD, MS और DNB कोर्सों के लिए नया कॉलेज अलॉटमेंट जारी होगा। छात्रों को इससे दोबारा चॉइस भरने का मौका मिल सकता है।
बदलावों में 49 MD/MS सीटें और 54 DNB सीटें कम हुई हैं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों से 6 नई सीटें जुड़ी हैं। पहले कुल 25,760 सीटें थीं जो अब थोड़ी घटकर रह गई हैं।
नई सीटों का बंटवारा इस तरह है: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) में 12,678, सेंट्रल इंटरनल पूल में 804, डीम्ड यूनिवर्सिटी में 6,156 और DNB कैटेगरी में 9,122 सीटें। पुराने प्लान में सीट अलॉटमेंट 8 नवंबर को होना था और ज्वाइनिंग 9 से 14 नवंबर तक लेकिन अब ये तारीखें भी बदल सकती हैं।

