बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है। बस्तर संभाग के कांकेर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के आत्मानंद हाई स्कूल हरणगढ़ में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। शिक्षकों और चपरासी की लापरवाही से स्कूल छुट्टी के बाद पहली क्लास की एक बच्ची कक्षा में बंद रह गई।
सभी कर्मचारी घर चले गए, लेकिन बच्ची अंदर फंस गई।बच्ची का नाम गुंजन मंडल है। वह ग्राम पीवी-8 की रहने वाली है और रोज स्कूल बस से घर जाती है।
सोमवार को बस से घर नहीं पहुंची। परिवार वाले चिंता में इधर-उधर ढूंढने लगे। शाम पांच बजे वे स्कूल पहुंचे। वहां से बच्चे के रोने की आवाज आई। परिवार ने स्कूल को बताया। फिर शिक्षिका और चपरासी आए। उन्होंने ताला खोला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्कूल की प्रधान शिक्षिका दिक्षिका साहू ने कहा, ‘हमें पता चलते ही चपरासी को बुलाया और ताला खुलवाया। बच्ची ठीक है।’
परिवार वाले गुस्से में हैं। वे कहते हैं, ‘अगर बच्ची बेहोश हो जाती या कुछ बुरा हो जाता, तो स्कूल की पूरी गलती होती।’
यह भी पढ़ें : नक्सल संगठन ने माओवादी कमलू पुनेम को बताया ‘अवसरवादी’ और ‘डरपोक’, कहा – पार्टी के 2 लाख लेकर भागा

