पटना। मोकामा में दिए गए भाषण को लेकर पैदा हुए राजनीतिक विवाद के बीच चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को पहले नोटिस भेजा गया था अब उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
अपने भाषण में ललन सिंह ने कहा था कि कुछ लोग हैं उन्हें मतदान के दिन घर से बाहर नहीं आने देना है। यदि वे बहुत अनुनय विनय करें तो उन्हें साथ ले जाएं और वोट डालने के बाद घर लौटाकर छोड़ दें। अभी जिम्मेदारी संभालें चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं है। ललन सिंह का वीडियो सामने आने पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है।
राजद ने एक्स पोस्ट में लिखा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की अनदेखी करते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को मतदान के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना है। घर में कैद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो साथ ले जाकर वोट डलवा देना है।
कांग्रेस ने एक्स पर ललन सिंह का वीडियो साझा करते हुए लिखा मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह कह रहे हैं कि जो लोग भाजपा जदयू के खिलाफ वोट डालने वाले हैं मतदान के दिन उन्हें घर से बाहर मत निकलने दो।
जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नेता ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा में चुनावी अभियान चलाया था। जदयू ने अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है जिन्हें हाल ही में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे दुलार सिंह यादव की हत्या के मामले में पकड़ा गया था। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में ललन सिंह समेत जदयू के दूसरे नेताओं ने प्रचार की कमान संभाली थी
					
