रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो दिन पहले रसूखदार कारोबारी बंटी सलूजा के बेटे मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश (19) ने करोड़ों की डिफेंडर कार से जो तबाही मचाई, उससे पूरे शहर में बवाल मच गया है। पहले उसके नाबालिग होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब पता चला है कि कार चालक बालिग निकला है।
तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई गई इस लग्जरी गाड़ी ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कई लोगों को टक्कर मारी।
हादसे में इलाके के बगौद निवासी जीवन राम साहू (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी क्रिश ने रात करीब 10 बजे डिफेंडर कार से शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड और रायपुर रोड पर उत्पात मचाया। सबसे घातक टक्कर बगौद मोड़ पर हुई, जहां जीवन राम साहू सब्जी लेने जा रहे थे। गाड़ी ने उन्हें सीधे कुचल दिया।
घायलों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यही डिफेंडर वाहन चार महीने पहले भी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाने के लिए चालान काटा जा चुका है। इलाके के लोगों ने दावा किया है कि चालान राशि तुरंत भरकर मामला दबा दिया गया था।
स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि रईसजादों की गाड़ियों को पुलिस खुली छूट देती है।
बेमेतरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी क्रिश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 281 (रश ड्राइविंग), 125(ए) (दुर्घटना कर भागना), 105 (गैर इरादतन हत्या) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 112/183 के तहत केस दर्ज किया गया है। वाहन जब्त कर लिया गया है। ब्लड सैंपल शराब जांच के लिए भेजा गया है।
सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी की रफ्तार काफी तेज दिख रही है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन हुआ, जहां पुलिस पर ‘रसूखदारों को बचाने’ का आरोप लगाया गया।
विपक्षी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘यह कोई पहला मामला नहीं। बेमेतरा में रईसजादों की गाड़ियां मौत बांट रही हैं, लेकिन पुलिस चालान भरवा कर छोड़ देती है।’ प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई का वादा किया गया है।
यह भी पढ़ें : रायपुर की सड़कों पर कार से स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद हुड़दंगियों को पुलिस ने भेजा जेल

