Incidents in Balochistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पिछले एक दिन में हुई झड़पों और हमलों ने सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है। नोश्की जिले में गश्त पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर अज्ञात हथियारबंदों ने अचानक गोलीबारी की जिसमें दोनों की मौके पर ही जान चली गई। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उसी तरह, केच क्षेत्र में एक सुरक्षा अधिकारी बारूदी विस्फोट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इन घटनाओं ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है, जहां आतंकी गतिविधियां लगातार चुनौती बनी हुई हैं।
स्थानीय पुलिस ने हमलों की जांच शुरू कर दी है लेकिन सुरक्षाबलों पर निशाना साधने की ये साजिशें प्रांत की शांति के लिए खतरा बनी हुई हैं। दूसरी ओर, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में चगाई और सिबी जिलों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चगाई के दलबंदिन इलाके में पहाड़ी क्षेत्र को घेर लिया गया जहां संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे चले मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए। वहीं सिबी में एंटी-टेरर यूनिट ने एक छिपे हुए ठिकाने पर दबिश दी, जहां प्रतिबंधित गुट के पांच सदस्य ढेर हो गए और तीन अन्य को जिंदा पकड़ लिया गया।
इन कार्रवाइयों से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और वायरलेस सेट बरामद हुए। अधिकारियों का कहना है कि मारे गए आतंकी पहले भी पुलिस और लेवी फोर्स पर हमलों में शामिल रहे थे और शवों की पहचान के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं।

