नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
बरेली में उपद्रव और हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक आरोपी को इनकाउंटर में गिरफ्तार किया है उसके पैर में गोली मारी गई है। आरोपी की पहचान ताजिम के रूप में हुई है। पुलिस लगातार एक-एक कर बड़े चेहरों को शिकंजे में ले रही है। हाल ही में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के नजदीकी नदीम खान और अन्य को पकड़ा था।
बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को आई लव मुहम्मद के दौरान हुई कथित हिंसा में ताजीम का भी हाथ था। इस आरोपी पर पहले से ही गौकशी और तस्करी के कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को ताजीम के पास से हथियार मिला है पुलिस ने एक तमंचा जब्त किया है।
मौलाना तौकीर रजा शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तौकीर रजा को शरण देने वाले फरहत और उसके बेटे को भी पुलिस जेल भेज चुकी है।
मंगलवार को फरहत की दोनों बेटियां बरेली के डीएम से मिलने पहुंची. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा सुना है कि उनके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। घर की लाइट काट दी गई है । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके घर में बुलडोजर नहीं चलाया जाए। उनका कोई कुसूर नहीं है।
पुलिस ने मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा के दाहिने हाथ कहे जाने वाले नदीम खान को अन्य आरोपियों के साथ परेड कराई। नफीस खान न सिर्फ मौलाना तौकीर रजा का करीबी माना जाता है, बल्कि 2010 के बरेली दंगे का आरोपी भी रह चुका है।