लेह। केंद्र सरकार के खिलाफ लेह में Gen-Z ने हल्लाबोल दिया है। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्ज देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे समाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को समर्थन में उतरे छात्रों का प्रदर्शन आज हिंसक हो गया।
वांगचुक लंबे समय से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई स्पष्ट या ठोस कदम नहीं उठाया है।
प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस की बीच झड़प के बाद हिंसा देखने को मिली। छात्र सोनम वांगचुक के समर्थन में उतरे थे। इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया गया।
बड़ी संख्या में छात्रों ने लेह में बीजेपी आफिस के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी आफिस में आग लगा दी। इमारत में अफरा तफरी फैल गई। धुंए और आग की लपटें उठती हुईं देखी गईंं।

लेह शहर में छात्रों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध तीव्र आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद वहां के हालात तनाव पूर्ण हैं। सीआरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात की गई है।
सोनम वांगचुक ने 10 सितंबर से 35 दिन के अनशन पर हैं। उनका यह अनशन लेह-दिल्ली पदयात्रा और 16 दिन के अनशन के एक साल बाद हो रहा है। वह लेह के शहीद पार्क में चल रहे अनशन पर बैठे हैं। उनको समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में छात्र भी उतर आए हैं।

सोनम वांगचुक का कहना है कि लद्दाख के लोगों की लंबे समय से मांग है कि राज्य को भारत के संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले, अपना पब्लिक सर्विस कमीशन बने और दो लोकसभा सीटें दी जाएं, एक कारगिल के लिए और दूसरी लेह के लिए।
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए, ताकि वहां अपनी विधानसभा हो और यह विधानसभा जम्मू-कश्मीर की तरह लेफ्टिनेंट गवर्नर के अधीन न रहे।
पिछले 6 सालों से लद्दाख में कोई नई सरकारी नियुक्तियां नहीं हुई हैं। बाहर से आए नौकरशाह यहां प्रशासन चला रहे हैं। इसलिए लद्दाख के लिए अपना पब्लिक सर्विस कमीशन जरूरी है। साथ ही, लद्दाख इतना बड़ा क्षेत्र है कि एक सांसद पूरे क्षेत्र की देखभाल नहीं कर सकता। इसीलिए दो लोकसभा सीटों की मांग की जा रही है।
यह भी देखें : लद्दाख के हक के लिए फिर अनशन पर सोनम वांगचुक, देश भर से पहुंच रहे सामाजिक कार्यकर्ता