नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी है। यानी कि आज रात 12 बजे तक का वक्त लोगों को आईटीआर जमा करने के लिए मिल गया है। आईटीआर जमा करने की अंतिम तिथि पहले 31 जुलाई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी। अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
सीबीडीटी की तरफ से सोमवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीख 16 सितंबर 2025 होगी। 16 सितंबर से रात 12 बजे से रात ढाई बजे तक ई फाइलिंग पोर्टल को रखरखाव मोड में रखा गया है। उसके बाद आईटीआर दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा।
 
					

 
                                
                              
								 
		 
		 
		