रायपुर। इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले बीजेपी नेता से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को रायपुर एम्स में मुलाकात की। यह मुलाकात तब हुई, जब इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भी उनसे मिल चुके थे। सुरजपुर जिले के रहने वाले विशंभर यादव, एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। जब वह दो साल पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम से लौट रहे थे।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती नीलू गुप्ता से भी बात की, जिन्होंने बताया कि वह और विशंभर एक ही सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। मुख्यमंत्री ने दोनों के इलाज के लिए 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने विशंभर की पत्नी उषा यादव से बात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद थे।
दरअसल विशंभर यादव, दिव्यांग हैं, दो साल पहले बेमेतरा के पास एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद उनकी स्थायी अक्षमता हो गई। बीजेपी संगठन से पर्याप्त सहयोग न मिलने से दुखी होकर उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी थी।
आर्थिक तंगी के कारण उनकी परेशानियां बढ़ गई थीं। मामला मीडिया में उजागर होने के बाद बीजेपी की काफी आलोचना हुई। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर बुलाने के आह्वान के बाद बीजेपी के नेता और विधायक सक्रिय हुए।
यह भी देखें: आर्थिक तंगी से जूझ रहे भाजपा नेता से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल