रायपुर। भारतीय रेल की आधुनिक सेवा के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन में अब बिना लाइन लगे लोग अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधन दयानंद ने मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा की शुरुआत की।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेलवे स्टेशन में मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सर्विस शुरू की है। इस सर्विस से टिकट के लिए लगने वाली लंबी कतारों से लोगों को छुटकारा मिल जाएगी। इससे सफर सुविधा जनक होगा।
इस मोबाइल यूटीएस सर्विस के तहत टीटीई ऑन द गो टिकट बनाएंगे। टिकटिंग सिस्टम में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा से अब टीटीई स्टेशन परिसर पर इस मशीन से 3 मिनट के भीतर यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा सकेंगे।
सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि यात्रीगण कृपया डिजिटल भुगतान को अपनाकर रेलवे की इस नवीन पहल का लाभ उठाएं।