लेंस डेस्क। vishnu dev japan visit : छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं को तलाशने टोक्यो पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वहां के प्रसिद्ध असाकुसा मंदिर में पूजा पाठ की। इसके बाद सीमए साय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एनटीटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कायो इतो से भेंट की।

एनटीटी विश्व की अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल समाधान कंपनियों में से एक है, जिसकी सालाना आय 90 अरब डॉलर है और यह 50 से अधिक देशों में सक्रिय है। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में तकनीकी निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। सीएम ने राज्य में डिजिटल ढांचे को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। एनटीटी क्लाउड कम्प्यूटिंग और साइबर सुरक्षा जैसे उन्नत तकनीकी समाधानों के लिए जानी जाती है और डिजिटल परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
शाम को भारत के जापान में राजदूत सिबी जॉर्ज द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। इस दौरान हुई बातचीत में भारत-प्रशांत क्षेत्र के देशों को व्यापार और उद्योग के जरिए जोड़ने पर जोर दिया गया। आर्थिक स्थायित्व, व्यापारिक सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन और औद्योगिक विकास के महत्व को सामने रखा गया।
सीएम ने कहा कि जापान की उन्नत तकनीक और भारत की कुशल कार्यशक्ति के सहयोग से व्यापक औद्योगिक अवसर पैदा हो सकते हैं। उन्होंने सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ाने और छत्तीसगढ़ को जापानी पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश करने पर भी बल दिया।