नई दिल्ली। ड्रीम 11 ने अपने ड्रीम स्पोर्ट्स रियल मनी गेमिंग ऑपरेशन को बंद कर दिया है। यह फैसला सरकार के हालिया ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद आया है। बुधवार को एक आंतरिक टाउन हॉल में इस फैसले की जानकारी दी गई। रियल मनी गेमिंग ऑपरेशन कंपनी के वार्षिक राजस्व में दो-तिहाई से ज्यादा का योगदान देता है।”
राज्यसभा और लोकसभा द्वारा पारित ऐतिहासिक विधेयक, फैंटेसी स्पोर्ट्स, पोकर, सट्टेबाजी ऐप्स और ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सहित मौद्रिक दांव से जुड़े सभी प्रकार के ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाता है।
विधेयक में सेलिब्रिटी विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है तथा उल्लंघन को अपराध घोषित किया गया है, जिसके लिए तीन वर्ष तक की कैद तथा 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इस कानून के बनने के बाद तमाम कंपनियों के वेबसाइट बंद हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित महादेव एप्प भी इस प्रतिबंध के दायरे में आता है।
सूत्रों के अनुसार, ड्रीम11 अब अपना ध्यान नॉन-रियल-मनी गेमिंग वेंचर्स जैसे फैनकोड, स्पोर्ट्ज़ ड्रिप क्रिकबज़ व विलो टीवी में अपने निवेश के विस्तार पर केंद्रित करेगा । एक दूसरे सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) द्वारा अपनाई गई रणनीति के समान, विदेशी बाजारों के लिए नए गेम फॉर्मेट भी तलाश सकती है।”
बंदी के कारण लागत में कटौती के उपाय भी किए जाएंगे, जिसमें बड़े पैमाने पर छंटनी भी शामिल है, क्योंकि आरएमजी व्यवसाय में कंपनी के अधिकांश कर्मचारी कार्यरत थे।”
ड्रीम11 का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 6,384 करोड़ रुपये हो गया , जो वित्त वर्ष 2022 में 3,841 करोड़ रुपये था। इस दौरान, इसका लाभ भी 32% बढ़कर 188 करोड़ रुपये हो गया। इसने अभी तक वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट दाखिल नहीं की है।