रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरोना क्षेत्र में स्थित MG हेक्टर कार शोरूम में लिफ्ट से गिरकर एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब कर्मचारी किसी तकनीकी काम के लिए लिफ्ट में ऊपर जा रहा था। अचानक लिफ्ट में खराबी या असंतुलन के कारण वह नीचे गिर गया। हादसे के बाद शोरूम में हड़कंप मच गया और सहकर्मियों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल ले जाया।
द लेंस की टीम जब मामले का पता लगाने के लिए रविवार शाम 7 बजे के आसपास शोरूम पहुंची तो वहां गेट पर गार्ड के अलावा और कोई नहीं दिखा। शोरूम परिसर में सन्नाटा था। गार्ड इस घटना के बारे में कुछ नहीं बता पाया।
व्हाट्सएप पर आई जानकारी की पुष्टि के लिए द लेंस की टीम कोटा स्थित सुयश अस्पताल पहुंची तो वहां के स्टाफ ने बताया कि हां, ऐसे हादसे में घायल एक व्यक्ति को यहां भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमने जब घायल कर्मचारी के परिजनों से संपर्क करने के लिए उन्हें संदेश भिजवाया तो काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया।
MG हेक्टर की एचआर मैनेजर प्रियंका ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अभी अस्पताल में हैं। लेकिन ज्यादा बात कर पाने की स्थिति में नहीं हैं। अस्पताल से जानकारी मिली कि युवक को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और उसे आईसीयू में रखा गया है।