बीजापुर . बीजापुर जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में पदस्थ जवान पप्पू यादव ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान एक दिन पहले ही में छुट्टी से लौटा था, लौटते ही अगली सुबह खुदकुशी की वारदात को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज से कैंप में मचा हड़कंप, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक जवान बिहार के भोजपुर जिले का निवासी था। आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही है जांच। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जवानों से पूछताछ की जा रही । crpf jawan died
सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

पूनम ऋतु सेन युवा पत्रकार हैं, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद लिखने,पढ़ने और समाज के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता पत्रकारिता की ओर खींच लाई। विगत 5 वर्षों से वीमेन, एजुकेशन, पॉलिटिकल, लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लगातार खबर कर रहीं हैं और सेन्ट्रल इण्डिया के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अलग-अलग पदों पर काम किया है। द लेंस में बतौर जर्नलिस्ट कुछ नया सीखने के उद्देश्य से फरवरी 2025 से सच की तलाश का सफर शुरू किया है।