नई दिल्ली। संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर अभी बहस शुरू नहीं हो पाई है कि, उधर कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच इनकाउंटर शुरू हो गया है। कुछ खबरिया टीवी चैनलों ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने ऑपकेशर महादेव चलाकर पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों को निशाना बनाया है। यह खबर तब आई है, जब लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। OPERATION MAHADEV
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि आज सुबह ही पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम द्वारा एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल आतंकियों को लेकर कहा गया कि यह आतंकी पाकिस्तान के थे या भारत के यही स्पष्ट नहीं हो पाया है।
चिदंबरम ने लगाए थे गंभीर आरोप
साक्षात्कार के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि, वह भी बताने को तैयार नहीं हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने क्या किया। चिदंबरम ने आगे कहा कि “क्या उन्होंने आंतकियों की पहचान कर ली है। वे कहां से आएं थे।
कांग्रेस ने बयान से खुद को अलग किया
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पी चिदंबरम के साक्षात्कार का वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि यूपीए काल के पूर्व गृह मंत्री और कुख्यात भगवा आतंकवाद’ सिद्धांत के मूल समर्थक पी. चिदंबरम एक बार फिर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं: ‘चिदंबरम ने कहा था कि वह देश के भीतर के आतंकी तो नहीं’ चिदंबरम ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि क्या पता वो देश के अंदर तैयार किए गए आतंकवादी हों। आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे। इसका कोई सबूत नहीं है। वे भारत को हुए नुकसान को भी छिपा रही है। चिदंबरम के इस बयान पर सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, पी चिदंबरम के बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है। एक समाचार एजेंसी एजेंसी से बात करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चिदंबरम के बयान से किनारा कर लिया है। गोगोई ने कहा कि चिदंबरम ही इस मामले पर और अधिक जानकारी दे पाएंगे।
तीनों आतंकियों के पूर्व में जारी स्केच गलत हुए थे साबित
महत्पूवपूर्ण है कि पूर्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार पहलगाम हमले के तुरंत बाद जिन तीन लोगों के स्केच जारी किए गए थे, वो गलत है। उनमें से एक भी आतंकी उस हमले में शामिल नहीं था। NIA की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद देशभर में हंगामा मच गया है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पहलगाम हमले के संबंध में तीन आतंकियों के स्केच जारी किया गया था। उनके नाम हाशिम मूसा, अली भाई उर्फ तल्हा और आदिल हुसैन ठोकर बताया गया था जो गलत साबित हुआ है। असली हमलावर की पहचान सुलेमान शाह के रूप में हुई है।वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को पनाह देने और मदद मुहैया कराने के आरोप में दो स्थानीय कश्मीरी नागरिकों परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार की गिरफ्तारी के बाद किया है। NIA के अनुसार हमले में शामिल तीनो आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे. तीनों आतंकवादियों के तार लश्कर–ए–तैयबा से जुड़े थे। दोनों रिश्तेदार हैं।