रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने एक पत्रकार को नोटिस भेजा है। भूपेश एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संचालक विप्लव दत्ता को यह नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि भूपेश एक्सप्रेस में एक खबर छापी गई थी, जिसमें पीसीसी मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला की छवि खराब की गई है। नोटिस के 15 दिनों के भीतर जवाब नहीं देने पर मानहानि का दावा पेश करने की बात नोटिस में कही गई है। Congress Notice to Journalist
मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने अधिवक्ता संदीप दुबे के माध्यम से यह नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि भूपेश एक्सप्रेस द्वारा दिनांक 16/07/2025 को भूपेश एक्सप्रेस (ई न्यूज पोर्टल) में एक समाचार का प्रकाशन किया, जिसका शीर्षक “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले सुशील आनंद शुक्ला पर भेदभाव के आरोप, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया किनारा” था आपके द्वारा उक्त न्यूज के माध्यम से मेरे पक्षकार के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
नोटिस में आगे कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर आपके द्वारा दिनांक 16/07/2025 को भूपेश एक्सप्रेस (ई न्यूज पोर्टल) में प्रकाशित समाचार से सुशील आनंद शुक्ला की छवी धुमिल हुई है। इस अनैतिक कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, तथा समाचार को तत्काल हटायें। माफी नहीं मांगने पर न्यायालयीन कार्यवाही करने/मानहानि का मुकदमा और अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराने हेतु बाध्य रहेंगें, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी आपके स्वयं की होगी।
इस खबर को लेकर भेजा गया है नोटिस
जिस समाचार की वजह से नोटिस दिया गया है, उसमें लिखा है, “छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप है कि सुशील आनंद शुक्ला केवल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चरणवंदना तक सीमित रह गये हैं और अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।”यही नहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, टी.एस. सिंहदेव, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, मोहन मरकम और यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज तक सुशील आनंद शुक्ला के व्यवहार से असहज नजर आए।”
